आवाज ए हिमाचल
21 जनवरी।हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह क्षेत्र के भरनोटी गांव में जमीनी विवाद में एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर सगी बहन के पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पति फरार है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। मृतक की पत्नी रतो ने पुलिस को बताया कि सोमवार को 2:30 बजे उसकी बड़ी बहन झांझो अपने पति राज कुमार के साथ उनके घर आई। बहन के आने की खुशी में उनका पति पुन्नू राम उनके भोजन की व्यवस्था करने के लिए दुकान से चिकन ले आया।शाम छह बजे जब वह रसोई में उनके लिए खाना बना रही थी तो उसकी बहन और जीजा उसके पति को लेकर घर के सामने वाली जमीन पर ले गई। यहां पर उस जमीन को लेकर उनके बीच में विवाद हो गया। इतने में बहन के पति राजकुमार ने हाथ में बेलचा उठाकर उसके पति के सिर पर वार कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। वह पति को बचाने के लिए उनकी तरफ भागी। जबकि उसकी बहन व जीजा इस वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग गए। जब तक उनकी मदद के लिए गांव के अन्य लोग वहां पहुंचे, तब तक उसके पति की मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान दर्ज करके महिला व उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके पति को पकड़ने के लिए धरपकड़ जारी है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक स्वयं मामले की तफ्तीश करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस टीम को निर्देश दिए कि इस मामले निष्पक्ष व गंभीरता से जांच की जाए।