आवाज ए हिमाचल
21 जनवरी।जागोरी रूरल चरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को रैत ब्लॉक के चंबी ग्राउंड में स्वास्थ्य जन जागरूकता मंच का आयोजन किया गया।इस दौरान रैत ब्लॉक की 10 पंचायतों से 150 लोगों की सहभागिता रही।जन जागरूकता मंच का उदेश्य जनता को एक ऐसा मंच प्रदान करना था,जहां पर लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी मिले और साथ ही वे अपनी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को विभाग के समक्ष रख सके तथा विभाग द्वारा समस्याओ का समाधान किया जा सके। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग से डॉ ममता चंदन, डॉ राजेश मंडयाल ,अजमेर ठाकुर सहित 10 आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।कार्यक्रम में लदवाडा की प्रधान अछरी देवी ने भी लोगों के साथ अपने विचार सांझा किए। कार्यक्रम में सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी,लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, समुदाय के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को साझा करने के लिए मंच प्रदान करना रहा, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन के साथ जनता की संवाद प्रक्रिया को मजबूत किया गया।इस कार्यक्रम में जागोरी से चंद्र कांता, पंकज, उर्मिला, रवीना, मोहिंदर, स्वरूप, सदु, श्रेष्ठ और सोनिक ने भी भाग लिया।