मुख्यमंत्री 21 जनवरी को कांगड़ा में रखेंगे 88 करोड़ 67 लाख की चार परियोजनाओं की आधारशिला

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

20 जनवरी।मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपने जिला कांगड़ा के प्रवास के दौरान 21 जनवरी (मंगलवार) को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर होंगे। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि मुख्यमंत्री कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में 88 करोड़ 67 लाख 63 हजार रूपये की लागत से बनने वाली चार प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास कर कार्य का शुभारंभ करवाएंगे। इस दौरान वे कांगड़ा की ग्राम पंचायत बीरता, घुरकड़ी, ललेहड़, मटौर, नटेहड़ आदि क्षेत्रों के लिए 60 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सीवरेज सकीम का शिलान्यास करेंगे। वे 12 करोड़ 58 लाख 63 हजार रूपये की लागत से होने वाले देहरा अरला, गवला अंद्राड़, तरसूह, ललेहड़, बीरता, जोगीपुर, सेवकरा, नटेहड़ सड़क के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे।मुख्यमंत्री द्वारा इस दौरान 10 करोड़ 81 लाख रूपये की लागत से हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र दौलतपुर की आधारशिला भी रखी जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री सुक्खू 5 करोड़ 16 लाख रूपये लागत की उठाउ पेयजल योजना के संवर्धन के कार्य का शिलान्यास करेंगे, जिससे इच्छी, मटौर, नंदेहड़, कोटकवाला, जमानाबाद, अब्दुल्लापुर, मिहालू, जोगीबला, सहौड़ा और गगल के हजारों परिवार लाभांवित होंगे। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दौरान मटौर गुरुद्वारा के सामने मेला ग्राऊंड में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *