बिलासपुर में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की हुई मौत

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

18 जनवरी।बरमाणा पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले जुखाला क्षेत्र के गसौड गाँव में शुक्रवार रात को एक युवक की मृत्यु हो गई है।इस युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी जिससे इसकी मृत्यु हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्म्पुखर घागस रोड पर गसौड चौक के थोडा ऊपर सड़क किनारे चल रहे राहगीर को रात करीब 9 बजे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वहां से वाहन लेकर फरार हो गया और यह युवक सड़क में ही गिर गया।काफी देर बाद जब इसे स्थानीय लोगो ने देखा तो फ़ौरन उपचार के लिए नागरिक अस्पताल मारकंड पहुँचाया।जहाँ पर तैनात चिकित्सको ने इसे उपचार दिया तथा इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी ! सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा कुछ देर बाद इस युवक ने अपने प्राण त्याग दिए। पुलिस ने युअवक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमाटम के लिए भेज दिया जहाँ पर युवक का पोस्टमाटम परिवार वालो को सोमप दिया जिसके बाद परिवार वालो ने उसका अंतिम संस्कार किया।इस युवक की पहचान सुरेश कुमार सपुत्र प्यारे लाल उम्र 40 वर्ष निवासी जुखाला के रूप में हुई है।पुलिस ने अज्ञात वाहन तथा वाहन चालक के खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का काम कर रही है ताकि वाहन का कोई सुराग पुलिस के हाथ लग सके।
गौरतलब है कि आए दिन गसौड चौक पर हादसे होते रहते है और कई चोरी की घटनाओ को चोरो ने अंजाम दे दिया है जिसके बाद कई बाद यहाँ के स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन से गसौड चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की परन्तु आज तक इस जगह पर सीसीटीवी कैमरे नही लगे।अगर पुलिस प्रशासन इस स्थान पर कैमरे लगाती है तो इससे पुलिस को ऐसे मामले में काफी सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *