बिलासपुर में 20 व 21 जनवरी को करवाएं बिजली के मीटरों की ईकेवाईसी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर 

19 जनवरी।सहायक अधिशासी अभियंता विद्युत उपमण्डल नंबर-। विनोद ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विद्युत उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी 20 व 21 जनवरी 2025 को की जाएगी।
उन्होने बताया कि 20 व 21 जनवरी को नीटू कुमार कल्लर पंचायत, विजय कुमार छड़ोल व मोहित अवस्थी जबली विद्युत-अनुभाग कार्यालय में ईकेवाईसी करेगें।उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि निर्धारित तिथि को विद्युत-अनुभाग कार्यालय-। के सार्वजनिक कार्यालय में उपभोक्ता अपने साथ बिल व आधार कार्ड लेकर आये।उन्होने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता की मृत्यु हो चुकी है तो परिवार से किसी भी एक सदस्य का आधार कार्ड साथ लेकर आये। यदि कोई उपभोक्ता ईकेवाईसी नहीं करवाता है तो भविष्य में मिलने वाले उनके सभी वित्तीय लाभ (सब्सिडी) बंद हो जाएगी, जिसके लिए उपभोक्ता स्वयं जिम्मेवार होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9817507773, 9459978276, 8580537151 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *