आवाज ए हिमाचल
विनय गोस्वामी,आनी
17 जनवरी।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत इम्पैक्ट इंडिया प्रोजेक्ट (IMPACT India Project) के अंतर्गत कार्यरत संस्था वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स (WHP) द्वारा रामपुर ब्लॉक में टीबी (क्षय रोग) पर पंचायत प्रतिनिधियों के लिए एक जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में रामपुर ब्लॉक की 18 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। डब्ल्यूएचपी की ओर से जिला लीड विक्रमजीत और सामुदायिक समन्वयक दिनेश ने टीबी की रोकथाम, पहचान और उपचार पर जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आर.के. नेगी ने प्रतिनिधियों को संबोधित किया। वहीं, ब्लॉक स्तर पर पंचायत निरीक्षक राजेश कुमार और ब्लॉक विकास अधिकारी राजिंदर सिंह नेगी ने भी इस सत्र में भाग लिया।इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति संवेदनशील बनाना और इसे जड़ से खत्म करने के लिए सामुदायिक स्तर पर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना था।