29 जनवरी: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में अगले चार दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। हालांकि फिलहाल आज पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा और अधिकतर क्षेत्रों में धूप खिली रहेगी।
मौसम विभाग ने बताया कि 30 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है। इसके बाद 31 जनवरी से 3 फरवरी तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।
1 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है। वहीं कुछ स्थानों पर हिमखंड गिरने की चेतावनी भी दी गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार 4 फरवरी से प्रदेश में मौसम साफ होने और धूप खिलने की संभावना है। फिलहाल आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्य बना हुआ है।