आवाज ए हिमाचल
16 जनवरी।सैनिक विश्राम गृह चंबा में 27 जनवरी को भूतपूर्व सैनिकों के लिए पंजाब रेजिमेंट द्वारा रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चंबा के उपनिदेशक कैप्टन अनुमेहा पाराशर (सेवानिवृत) द्वारा गई है। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारों, वीर नारियों तथा उनके आश्रितों की पेंशन अन्य समस्याओं के निवारण के लिए 27 जनवरी को सैनिक कल्याण कार्यालय चंबा में पंजाब रेजीमेंट रिकॉर्ड ऑफिस से अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने चंबा जिला के पंजाब रेजीमेंट के समस्त भूतपूर्व सैनिकों व वीर नारियों से अपील की है कि वे पेंशन व अन्य समस्याओं के निवारण के लिए 27 जनवरी को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय चंबा में पहुंचना सुनिश्चित करें।