आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
16 जनवरी।परवाणू नगर परिषद के लिए हफ्ता पहले आई नई इलेक्ट्रिक गाड़ी में अचानक आग लग गई। घटना शाम लगभग तीन बजे की है।गाड़ी नगर परिषद के प्रांगण में पार्क थी,उसी दौरान अचानक खड़ी गाड़ी में आग लग गई।आग इतनी भयंकर थी कि मौक़े पर फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा।वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौक़े पर पहुंची तथा गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया। गाड़ी में लगी आग की सूचना मिलते ही एजेंसी प्रतिनिधि भी मौक़े पर पहुंचे व स्थिति का जायज़ा लिया।
इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों से गाड़ी में लगी आग का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि गाड़ी बीती रात 10 बजे नगर परिषद में पार्क की गई थी।इस दौरान कार का पंखा लगातार चलता रहा और अधिक हीट होने के कारण गाड़ी में हुए शॉर्ट सर्किट के कारण गाड़ी में आग लग गई।वहीं नगर परिषद का कहना है कि एक दो दिन से गाड़ी का फैन बंद ना होने की शिकायत कंपनी एजेंसी से भी की गई थी,लेकिन एजेंसी की ओर से कोई भी गाड़ी को चैक करने नहीं आया और ना ही इसके समाधान को लेकर कोई प्रतिक्रिया दी गई, जिस कारण यह हादसा घटित हुआ।एसडीएम कसौली एवं नप कार्यकारी अधिकारी कैप्टन महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नगर परिषद द्वारा हाल ही में खरीदी गई नई इलेक्ट्रिक गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली है, जिस पर जांच की जाएगी।उन्होंने कहा गाड़ी में दो दिन से समस्या आ रही थी, जिसकी शिकायत नप द्वारा एजेंसी को भी की गई थी।महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि गाड़ी वॉरेंटी पीरियड में है और एजेंसी से नई गाड़ी की रिप्लेसमेंट ली जाएगी।