आवाज ए हिमाचल
15 जनवरी।भनाला युवा क्लब द्वारा आयोजित शहीद पवन मेमोरियल एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ भाजपा के जिला महामंत्री राकेश चौहान ने किया।इस दौरान शाहपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस टूर्नामेंट में कांगड़ा, धर्मशाला, पालमपुर और ज्वाली सहित 10 टीमें भाग ले रही है।शहीद पवन मेमोरियल टूर्नामेंट शुभम राणा, सुरेश कपूर, मनीष भारद्वाज, दीपक भारद्वाज, सुरेश कपूर राणा, सुमित राणा, सुमित राणा, बॉबी धीमान और मोहित राणा की अगुवाई में करवाया गया।यह टूर्नामेंट लगभग 10 सालों से करवाया जा रहा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच भनाला और ज्वाली के बीच में खेला गया। ओपनिंग मैच में ज्वाली ने जीत हासिल की।इस मौका पर आयोजकों ने मुख्यातिथि व विशेष अतिथि का स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।राकेश चौहान ने कहा कि युवा क्लब द्वारा शहीद पवन कुमार की स्मृति में खेल प्रतियोगिता का आयोजन का सराहनीय है।उन्होंने कहा समाज को नशे से दूर करने के लिए युवा क्लबों के ऐसे आयोजनों के लिए आगे आना होगा।जितना युवा मैदान से जुड़ेगा,उतना ही वे नशे से दूर रहेगा।उन्होंने आयोजकों को इस टूर्नामेंट के लिए बधाई दी।