द गाइड पब्लिक स्कूल शाहपुर ने मनाया वार्षिकोत्सव,केवल पठानिया ने नवाजे होनहार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

12 जनवरी।शाहपुर के पुराने स्कूलों में शुमार द गाइड पब्लिक स्कूल शाहपुर ने रविवार को अपना 35वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया।इस दौरान शाहपुर के विधायक व हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यातिथि द्वारा जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित करके किया गया।इस दौरान स्कूल बच्चों ने एक के बाद एक मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।स्टूडेंट्स ने इस दौरान अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से समाजिक कुरीतियों को लेकर भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।इस दौरान स्कूल प्रबंधक रविन्द्र सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।केवल सिंह पठानिया ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में जितना योगदान सरकारी शैक्षणिक संस्थानों का है उतना ही निजी स्कूलों का भी है।उन्होंने कहा कि द गाइड पब्लिक स्कूल को शाहपुर में स्थापित हुए 35 साल हो गए है तथा जिस तरह से उन्होंने क्षेत्र में शिक्षा का अलख जलाकर शाहपुर की उन्नति में अपना सहयोग दिया है वे काबिले तारीफ है।उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव किसी भी स्कूल का आइना होता है तथा आज जिस तरह से नन्हे बच्चों ने पूरे कॉफिडेंस के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी है,उससे साफ है कि द गाइड पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ साथ खेल,सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में भी आगे है।उन्होंने कहा कि वे शाहपुर की जनता के सेवक है तथा वे एक डाकिए के रूप में कार्य कर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि उनका मुख्य मकसद शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को हिमाचल प्रदेश में नंबर वन बनाना है।शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क,बिजली,पानी,शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी मुख्य प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए शाहपुर के सिविल अस्पताल तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।14 जनवरी को यहां ऑपरेशन थियेटर की सुविधा शुरू की जाएगी।

पठानिया ने कहा कि युवा पीढ़ी का बेहतर भविष्य गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर निर्भर करता है। कठिन परिश्रम से ही जीवन में उच्च उच्च से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता का आधार होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल में अनुशासन, परिश्रम की आदत बनानी चाहिये। ताकि इसका लम्बे समय तक लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसी के आधार पर प्रतियोगी को परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन सारे समाज के लिये खतरा बन चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश से नशे को जड़ से उखाड़ने के लिये गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश से नशे और इस कारोबार में संलिप्त लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिये टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला लिया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को बेनकाब करने के लिये समाज पुलिस सहयोग करें, ताकि युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियो से नशे से दूर रहने का आहवान किया।केवल सिंह पठानिया ने इस दौरान शिक्षा व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवदत्त शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता बरयाम सिंह ठाकुर, रिटायर विधानसभा सचिव गवर्धन सिंह, रिटायर डिप्टी डायरेक्टर बलजीत सिंह,रिटायर सीएमओ डॉ सुशील शर्मा,रिटायर प्रिंसिपल स्वरूप सम्याल, अध्यक्ष शहरी विकास शाहपुर कांग्रेस उत्तम चम्बियाल, पूर्व प्रधान कर्ण परमार पिंटू,डॉक्टर श्री कांत लगवाल,कपिल महाजन,सुभाष चंद,तहसीलदार दीक्षांत ठाकुर, कीर्त सिंह सोहल,एसडीओ जलशक्ति रजाक मोहम्मद, एसडीओ बिजली विक्रम सिंह,एसएचओ करतार सिंह ठाकुर,जेई लोक निर्माण विभाग नीरज गर्ग सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *