धर्मशाला नगर निगम में होगा रेहड़ी-फहड़ी और पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

10 जनवरी।धर्मशाला नगर निगम में 16 से 30 जनवरी तक रेहड़ी-फहड़ी और अन्य पथ विक्रेताओं के सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। यह कार्य नगर निगम के सभी 17 वार्डों में होगा, जिसका जिम्मा धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सौंपा गया है। सर्वेक्षण पूर्ण होने के बाद योग्य पात्र पथ विक्रेताओं को चयनित स्थानों का आबंटन तथा पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा।यह जानकारी नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुरेंद्र कुमार कटोच ने दी। उन्होंने बताया कि 12 दिसम्बर, 2024 को उनकी अध्यक्षता में हुई स्ट्रीट वेंडर्स सर्वेक्षण कमेटी सदस्यों की बैठक में पुनः सर्वेक्षण कराने को लेकर चर्चा की गई थी। हिमाचल प्रदेश स्ट्रीट वेंडिंग स्कीम 2016 के तहत हर पांच वर्ष में यह सर्वेक्षण करवाना अनिवार्य है।

ये रहेगा सर्वेक्षण का शेड्यूल

नगर निगम संयुक्त आयुक्त ने बताया कि सर्वेक्षण का कार्य दिन में तीन शिफ्ट में सुबह 7 से 10 बजे तक, दोपहर बाद 2 से 5 बजे और सायं 6 से 9 बजे तक किया जाएगा। 16 से 18 जनवरी तक वार्ड नंबर 1, 2 और 3 तथा 20 से 22 जनवरी तक वार्ड नंबर 4,5,6,7 व 8 और 23 से 24 जनवरी वार्ड नंबर 9,10,11,12,13,14,15,16 तथा 17 में सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि यदि कोई रेहड़ी-फहड़ी अथवा पथ विक्रेता सर्वेक्षण के दौरान छूट जाता है तो वह 27 व 28 जनवरी को नगर निगम कार्यालय में आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त 29 व 30 जनवरी को पुनः सभी वार्डों में छूट गए पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण किया जाएगा। उसके उपरांत कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।

पास रखें ये दस्तावेज

सुरेंद्र कटोच ने रेहड़ी-फहड़ी तथा पथ विक्रेताओं से आग्रह किया कि वे सर्वेक्षण के दौरान राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाते की फोटो कॉपी, संबंधित वार्ड पार्षद अथवा नगर निगम से प्रमाणित परिवार सूची, हल्का पटवारी अथवा पार्षद या तहसीलदार से आय स्त्रोत रिपोर्ट और एससी, ओबीसी, विधवा, विकलांग, एकल नारी श्रेणी से संबंधित प्रमाण पत्र पास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *