आवाज ए हिमाचल
09 जनवरी।शाहपुर के विधायक व उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने नगर पंचायत शाहपुर के कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों व पार्षदों के साथ विकास व अन्य योजनाओं को लेकर चर्चा की।इस दौरान नगर परिषद के पार्षदों ने उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया के नेतृत्व में विधायक को प्रस्ताव सौंप गृह कर व नक्शे पास करने की एवज में लिए जाने वाले शुल्क में हुई वृद्धि को वापस लेने की मांग की।पार्षदों का कहना है कि शाहपुर में फोरलेन निर्माण का कार्य चल रहा है,ऐसे में अधिकतर लोग फोरलेन की जद में आ गए है। यहां का 95 प्रतिशत व्यवसाय प्रभावित ही गया है।व्यवसायी बेरोजगार होने की स्थित में आ गए है।कई लोगों के घर भी फोरलेन की जद में आ गए है,ऐसे में लोग अपनी नए घर निर्माण कार्य में लगे है।वर्तमान में सरकार द्वारा जो ऑनलाइन नक्शे पास किए जा रहे हैं,उनकी दरों में भी चार गुणा बुद्धि कर दी है।पार्षदों ने विधायक से मांग की है कि फोरलेन के चलते शाहपुर के लोग पहले ही त्रस्त है ऐसे में अब गृह कर व नक्शा पास करने की एवज में लिए जाने वाले शुल्क में हुई बढ़ोतरी से आम जन और अधिक प्रभावित होंगे,ऐसे में शाहपुर नगर पंचायत को इन वित्तीय भारो से मुक्ति प्रदान की जाए।विधायक ने कहा कि पहले भी शाहपुर नगर पंचायत को गृह कर से मुक्ति दिलाई थी तथा अब एक बार फिर वे इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे।विधायक ने नगर पंचायत को विकास कार्य के लिए भी बजट का प्रावधान करने का आश्वासन दिया।नगर पंचायत के उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया ने विधायक का स्वागत किया तथा विभिन्न विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।इस दौरान पार्षद आजाद सिंह,शुभम ठाकुर,सचिव प्रदीप दीक्षित,कनिष्ठ अभियंता मानिक,अतुल, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम चंद चम्बियाल, बिंदा ठाकुर,पुष्पा जरियाल सहित कई महिलाएं व लोग मौजूद थे।