आठ मार्च को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

04 जनवरी।जिला न्यायालय एवं अधीनस्थ न्यायालयों में 08 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में बैंक से संबंधित, श्रम विवाद, बिजली तथा पानी के बिल, वैवाहिक विवाद, चैक बाउंस, पूर्व मुकददमे बाजी, लंबित मामलों की सुनवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति मुकद्मे से पहले संबंधित व्यक्ति या विभाग से समझौता करने का इच्छुक है वह संबंधित कोर्ट में आवेदन कर सकता है।अधिक जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति विधिक सेवाएं प्राधिकरण के दूरभाष नंबर 01892-222370, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति धर्मशाला दूरभाष नंबर 01892-222018, उपमंडलीय सेवा समिति कांगड़ा दूरभाष नंबर 01892264808, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति देहरा दूरभाष नंबर 01970-233599, उपमंडलीय सेवा समिति पालमपुर 01894-231614, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति नुरपुर दूरभाष नंबर 0193-220770, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति बैजनाथ दूरभाष नंबर 01894-262477, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति ज्वाली दूरभाष नंबर 01893-264307, उपमंडलीय विधिक सेवा समिति इंदौरा दूरभाष नंबर 01893-241210 पर संपर्क कर सकते हैं।अगर कोई व्यक्ति अपनी समस्याओं को ऑन लाइन भेजना चाहता है तो वह राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण न्यू दिल्ली की वेबसाइट पर आवेदन कर सकता है या हेल्पलाइन के नंबर 15100 पर कॉल कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *