आवाज ए हिमाचल
28 जनवरी। जनवरी माह बीतने की ओर है, मगर अभी तक एचआरटीसी कर्मचारियों को दिसंबर माह के वेतन की अदायगी नहीं हुई है। ऐसे में निगम के कर्मचारी राज्य सरकार व निगम प्रबंधन की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। एचआरटीसी कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने से परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है। कर्मचारियों का आरोप है कि पिछले माह का वेतन न मिलने से अब परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है।
लॉकडाउन के बाद से बिगड़ी व्यवस्था का आलम यह हो गया है कि अब कर्मचारियों को 24 व 25 तारीख को भी वेतन नहीं मिल रहा है। निगम के कर्मचारियों को आरोप है कि एचआरटीसी कर्मचारियों को समय पर वेतन की अदायगी हो रही थी, मगर लॉकडाउन के बाद व्यवस्था पटरी से उतर गई है। शुरुआत में कर्मचारियों को 12 व 15 तारीख को वेतन दिया जा रहा है। अब 24 व 25 तारीख को भी वेतन की अदायगी नहीं हो पा रही है। कर्मचारियों को वेतन मिलने का कोई समय निश्चित नहीं है।