केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दी जलोड़ी टनल की फाइनल अलाइनमेंट को मंजूरी

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

28 दिसंबर।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जलोड़ी टनल की फाइनल अलाइनमेंट को मंजूरी दे दी है। भरगोल से शोजा तक बनने वाली इस टनल की लंबाई 4.2 किलोमीटर (4,160 मीटर) होगी। इसके लिए आनी की ओर से दो किलोमीटर (2,124 मीटर) और बंजार से 5.5 किलोमीटर (5,476 मीटर) अप्रोच रोड बनेगी। टनल बनने से जहां जलोड़ी से कुल्लू की दूरी आठ किलोमीटर कम होगी, वहीं वर्ष भर आनी और निरमंड उपमंडल के लोग जिला मुख्यालय कुल्लू से जुड़े रहेंगे।लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जलोड़ी टनल को सिरे चढ़ाने में तेजी लाने का आग्रह किया था। जो अलाइनमेंट मंजूर की है, उससे दस हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित जलोड़ी दर्रा से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित सरयोलसर झील को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। जलोड़ी टनल की मांग आनी विधानसभा क्षेत्र की जनता कई दशकों से कर रही है। 10,280 फीट की ऊंचाई पर स्थित जलोड़ी दर्रा पर भारी बर्फबारी से क्षेत्र की जनता को अपने जिला मुख्यालय कुल्लू पहुंचने के लिए या तो जान जोखिम में डालकर दर्रा पैदल पार करना पड़ता है या फिर वाया मंडी होकर 100 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर कर कुल्लू जाने को मजबूर होना पड़ता है। अब जबकि केंद्र ने टनल की अलाइनमेंट को स्वीकृति दे दी है, तो जमीन अधिग्रहण और डीपीआर बनाने का कार्य शुरू हो जाएगा।गौर हो कि लोकसभा चुनाव से पूर्व आनी में जनसभा के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जलोड़ी टनल निर्माण का वादा किया था। अलाइनमेंट को मंजूरी मिलने पर आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *