आवाज ए हिमाचल
20 दिसंबर।नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार युवा विरोधी और युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाली है। युवा सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर हैं। सरकार द्वारा लाई गई गेस्ट टीचर पॉलिसी दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। 58 साल वाली पक्की नौकरी की गारंटी देकर सरकार अब गेस्ट टीचर पॉलिसी लेकर आई है। इससे तहत छात्रों को घंटों के हिसाब से पढ़ाने के लिए शिक्षक रखे जाएंगे। ऐसे में छात्रों को पढ़ाने वाले और शिक्षकों के भविष्य के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि सरकार इसे भी मास्टर स्ट्रोक बता रही है।जयराम ने कहा कि सरकार की इसी नाकामी के चलते सरकारी स्कूलों से अभिभावक किनारा कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में बच्चों के एडमिशन 58 फीसदी से गिर गए हैं। स्कूलों में बच्चों की संख्या गिर रही है और सरकार को स्कूल बंद करने का बहाना मिल गया है। सुक्खू सरकार ने एक हजार से ज्यादा स्कूल बंद या मर्ज कर दिए हैं। जयराम ठाकुर ने सरकार से कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को याद करने और उसे लागू करने के किए कहा। करुणामूलक से लेकर अन्य कर्मचारियों के मामलों को हल किया जाए। रुकी हुई भर्तियों के परिणाम निकालें और नए सिरे से भर्तियां की जाएं। सत्ता में आने के बाद से सरकार द्वारा एक भी भर्ती नहीं निकाली गई है। जबकि वादा पहली ही कैबिनेट में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का हुआ था। अगर गारंटियां दी हैं तो पूरी भी करनी पड़ेंगी।