जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत,कई लापता

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

20 दिसंबर।जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए भीषण हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास एक LPG टैंकर और ट्रक की टक्कर में भयानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि 35 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद 14 यात्री और बस का ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं।LPG टैंकर अजमेर की ओर से जयपुर आ रहा था। DPS स्कूल के पास टैंकर यू-टर्न ले रहा था, तभी जयपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने टैंकर के नोजल में टक्कर मार दी। नोजल से करीब 18 टन गैस फैलकर 200 मीटर के दायरे में गैस का चैंबर बन गया। कुछ ही सेकेंड में टैंकर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे आसपास की गाड़ियों में आग लग गई।विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं। घटना स्थल पर खड़ी एक स्लीपर बस में 34 यात्री सवार थे। बस पूरी तरह जल गई, जिसमें 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं, कई पक्षी आग की लपटों में जल गए। एक बाइक सवार का हेलमेट उसके चेहरे से चिपक गया, जिससे उसकी आंखें भी जल गईं। अस्पताल में एक ऐसी लाश पहुंची, जिसका केवल धड़ बचा था, सिर और पैर गायब थे।धमाके के छह घंटे बाद तक इलाके में घुटन और आंखों में जलन महसूस हो रही थी। आसपास की कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। गेल इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से 100 मीटर दूर कच्चे तेल की पाइपलाइन सुरक्षित है, लेकिन इलाके में भारी नुकसान हुआ है।फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। घायल यात्रियों को जयपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। लापता लोगों की तलाश और मृतकों की पहचान का काम जारी है। यह हादसा सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही की दर्दनाक तस्वीर पेश करता है। प्रशासन से लेकर आम नागरिक तक, सभी के लिए यह चेतावनी है कि सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *