अब परमिट और लाइसेंस के लिए RTO के चक्कर खत्म, मिनटों में घर बैठे मिलेगी सुविधा

29 जनवरी: परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स को बड़ी राहत दी है। मालवाहक, टैक्सी और टूरिस्ट वाहनों के परमिट अब पूरी तरह ऑनलाइन और ऑटोमैटिक कर दिए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा होते ही परमिट खुद ही जारी हो जाएगा, इसके लिए आरटीओ कार्यालय से किसी अलग मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।

नई व्यवस्था में गुड्स परमिट, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज, टूरिस्ट परमिट और नेशनल परमिट शामिल हैं। नए परमिट, नवीनीकरण और डुप्लीकेट परमिट की सुविधा भी अब ऑनलाइन मिलेगी।

इसके अलावा ड्राइविंग टेस्ट पास करते ही ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत जनरेट हो जाएगा, जिससे लाइसेंस मिलने में देरी नहीं होगी।

आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल के अनुसार, यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने और लोगों को कार्यालयों के चक्कर से राहत देने के लिए उठाया गया है।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *