आवाज ए हिमाचल
14 दिसंबर।राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज ने आज अपना वार्षिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया।कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।स्कूल में पहुंचने पर स्कूली स्टूडेंट्स,अध्यापकों,अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत किया।मुख्यातिथि ने कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित करके किया।कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार विक्रम मेहरा के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।इस दौरान केवल सिंह पठानिया ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपयों की विकासात्मक योजनाएं शुरू की गई है तथा कई कार्य योजनाएं तैयार की जा रही हैं।उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में पानी,बिजली,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना ही उनका मुख्य लक्ष्य है तथा इसके लिए वे हर प्रकार का प्रयास कर रहे है।उन्होंने कहा कि पांच करोड़ की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास कर जल्द इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज के लिए 17 लाख से
अतिरिक्त कमरे बनाएं जाएंगे।स्कूल में सोलर प्लांट भी स्थापित किया जाएगा।उन्होंने स्कूल में चार दिवारी लगाने की घोषणा भी की।उन्होंने कहा चंगर क्षेत्र में चल रही बिजली की समस्या को अप्रेल माह तक दूर कर लिया जाएगा।पानी की समस्या को भी दूर किया जाएगा।चंगर क्षेत्र में सड़क पानी बिजली,स्वास्थ्य एवं परिवहन सेवा को मजबूत किया जाएगा।लंज खास, अप्पर लंज ,ड़ड़ोली तीनों पंचायतों में दो सालों में विकास कार्य पर 34 लाख रुपये खर्च किए गए है।लंज से नगरोटा सुरिया सड़क का जल्द सुधारीकरण किया जाएगा।उन्होंने कहा कि चंगर क्षेत्र का विकास कांग्रेस की देन है।हारचक्कियां में सब तहसील, लंज में कॉलेज, लंज में पुलिस चौकी सहित अन्य कार्यालय कांग्रेस सरकारों के समय ही खुले है।कांग्रेस की पूर्व वीरभद्र सरकार ने ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की थी,लेकिन पूर्व की भाजपा सरकार इसका भवन तक नहीं बनवा पाई।अब जबकि पुनः कांग्रेस सरकार सत्ता में है तो इसके भवन निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए स्वीकृत कर जल्द इसका कार्य शुरू किया जा रहा है।इस अवसर पर उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों, स्कूल में शिक्षा और खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व स्कूल के प्राचार्य राकेश शर्मा ने मुख्यातिथि को सम्मानित करते हुए उनका स्वागत किया तथा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।उन्होंने मुख्यातिथि को स्कूल की समस्याओं बारे भी अवगत करवाया।इस मौका पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, एसएमसी प्रधान ठाकुर मेहर सिंह,लंज काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन मेहरा,रणजीत बग्गा,जन्म गुलेरिया, जोगिंदर सिंह ,तिलक राज प्रधान,हेमराज प्रधान,निशा देवी प्रधान,बलजीत कौर पूर्व प्रधान,शिव चरण उप प्रधान ,संजय डोगरा,फौजा सिंह,लेख राज,केके कौंडल,कैलाश गुलेरिया, बलजीत सिंह,निर्मल जसरोटिया पूर्व उप प्रधान,रन्त चंद,उप मुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।