आवाज ए हिमाचल
11 दिसंबर।जलवाहकों का एक प्रतिनिधि मंडल सुरेश कुमार की अगुवाई में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास से शाहपुर में मिला तथा अपना दर्द साँझा करते हुए बताया की मार्च 2024 को 11 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके जलवाहक अभी भी नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार की तरफ से इस विषय में अभी तक कोई अधिसूचना नहीं निकाली गई है।इस दौरान जिला प्रधान राजिंदर मन्हास ने भरोसा दिलाया है कि धर्मशाला में होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान महासंघ इस विषय में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता के साथ रखेगा।उन्होंने कर्मचारियों से भी आह्वान किया की 11 दिसंबर को सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। पेंशन बहाली पहली कैविनेट में हुई है, अतः सभी कर्मचारी बिलासपुर में सरकार द्वारा रखे गए राज्य स्तरीय भव्य समारोह में जरूर शामिल हो।