शिमला में होटल के कमरे में गैस लीक से धमाका, मची भगदड़; शीशे टूटे, एक घायल

29 जनवरी: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बुधवार देर शाम एक निजी बीएंडबी होटल में अचानक जोरदार धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई। यह घटना पुराने बस स्टैंड के पास गुरुद्वारा साहिब के नजदीक स्थित होटल में हुई, जहां ब्यूटेन गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ। हादसे में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, धमाका होटल के उस कमरे में हुआ था, जिसे पर्यटकों ने ठहरने के लिए बुक किया हुआ था। कमरे में रखे ब्यूटेन गैस सिलेंडर से गैस लीक हो गई, जो बंद कमरे में भरती चली गई। बाद में गैस के संपर्क में आग लगने से तेज धमाका हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि कमरे की खिड़कियों के शीशे टूट गए और छत को भी नुकसान पहुंचा।

धमाके के दौरान उड़े कांच के टुकड़ों से एक युवक घायल हो गया, जिसे तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सुरक्षित घेराबंदी में ले लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कमरे और आसपास के हिस्से का बारीकी से निरीक्षण किया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा पूरी तरह आकस्मिक था और इसमें किसी तरह की साजिश या आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं। धमाके के बाद होटल में ठहरे अन्य मेहमानों में डर का माहौल बन गया, जिन्हें एहतियात के तौर पर तुरंत होटल से बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस ने होटल प्रबंधन को गैस सिलेंडरों के सुरक्षित उपयोग और भंडारण को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए होटल की सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की जा रही है।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *