आवाज ए हिमाचल
20 नवंबर।किरतपुर-मनाली फोरलेन पर मंडी के मलोरी में टनल के बाहर एक तेज रफ्तार कार फोरलेन किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मारने के बाद हवा में उछलते हुए एक मकान की छत से जा टकरा गई। हादसे में चार युवक घायल हो गए। यह घटना मंगलवार रात करीब 12:30 बजे की है। घायलों की पहचान अजय कुमार पुत्र बली भदर निवासी मराथू, होशियार सिंह (20) पुत्र दलीप सिंह, मुकेश कुमार (25) पुत्र प्रेम लाल गांव सतोहल कोटली और प्रिंस (20) पुत्र हंसराज गांव चतोहली सरकाघाट के रूप में हुई है। गाड़ी को मुकेश चला रहा था। घायल युवक अजय ने बताया कि रात को करीब 12:30 बजे वे खाना खाने के बाद दोस्त फौजी दीपू को ड्यूटी जाने के लिए वोल्वो बस से संपर्क कर रहे थे।वोल्वो बस के परिचालक ने बताया कि बस अड्डा मंडी में नहीं आएगी। बिंद्रावनी सुरंग के पास आकर बस पकड़ लें। इस पर सभी मुकेश कुमार की गाड़ी में सवार होकर फौजी दोस्त को छोड़ने के लिए बिंद्रावणी चले गए। बिंद्रावणी में टनल के पास दीपू को वोल्वो बस में बैठाने के बाद चारों सुरंग से अपने कमरे थनेहड़ा मोहल्ला लौट रहे थे। जब मुकेश कुमार दूसरी सुरंग क्राॅस कर रहा था तो एकदम गाड़ी की स्पीड बढ़ गई और वह नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद गाड़ी दाहिनी तरफ अपनी दिशा छोड़कर स्कूटी को टक्कर मारकर सड़क से नीचे करीब डेढ़ सौ फुट हवा में उछलने के बाद नीचे एक घर की छत से जा टकराई। इसके बाद कार फिर से एक डंगे पर टिक गई।हादसे के समय धमाका इतने जोर का था कि आवाज सुनते ही घर का मालिक सेवानिवृत्त डीएसपी बह्मदास और सरोज आर्य बाहर निकले और शोर मचाया। आसपास के लोगों के साथ वहां साथ लगते दमकल विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और राहत अभियान चलाया। छत से कार के टकराने के बाद एक युवक काफी दूर गिर गया था, जबकि बाकी तीनों गाड़ी में ही फंसे थे। बाद में इन्हें निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अजय कुमार की हालत सही बताई जा रही है जबकि बाकी तीनों जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती हैं। उधर, पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गाड़ी चालक मुकेश कुमार के खिलाफ तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।