आवाज ए हिमाचल
विनय गोस्वामी,आनी
20 नवंबर।हिमाचल किसान सभा आनी के बैनर तले कंडुगाड़ से काण्डा सड़क की दयनीय हालात को लेकर बुधवार को खनाग पंचायत के बाशिंदों ने लोक निर्माण विभाग आनी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि कण्डुगाड़ से काण्डा सड़क का उद्घाटन अप्रैल,2022 में हुआ था। इस सड़क के हालात दयनीय हैं। यह सड़क जिला मुख्यालय कुल्लू के लिए भी नजदीक पड़ती है,जिस के मद्देनजर लोग यहां से सफऱ करते हैं, लेकिन इस सड़क में डंगा पिछले दो सालों से नहीं लग पाया है,जो प्रदेश सरकार व विभाग पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। इसका खमियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है।न तो इस सड़क की हालात को ठीक किया गया और न ही सड़क की नालियों की मरमत की गई।सड़क गड्ढों से भरी पड़ी हैं,लेकिन विभाग उन्हें भरने का प्रयास भी नहीं कर रहा है।इस धरने में हिमाचल किसान सभा आनी के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, सचिव गीता राम दलीप ठाकुर,मिलाप ,पदम, हरविंदर, मुकेश,टिकम ,ओमी चन्द, राम सिंह, संदीप,संजय,जीत,लीला देवी,सर्फी देवी,गीता देवी, और पिंकी देवी इत्यादि मौजूद रहे।