कोटलाकलां में कार से 32.00 ग्राम चिट्टा बरामद, पंजाब के 2 लोग गिरफ्तार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

ऊना। ऊना-हमीरपुर मुख्यमार्ग पर कोटलाकलां में एक कार से पुलिस ने 32.00 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस संबंध में कार सवार पंजाब के कपूरथला निवासी 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सदर की टीम ने कोटलाकलां में रेलवे फाटक के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान देर शाम लगभग 9.40 बजे बंगाणा से ऊना की तरफ से आई एक कार को रुकने का इशारा किया गया लेकिन कार चालक ने पुलिस पार्टी को देखते हुए कार एकदम से पीछे की तरफ मोड़कर खतरनाक तरीके से भगा दी। हालांकि बंगाणा की तरफ से आ रही अन्य कार व ट्रैफिक होने की वजह से वह कार को भगा नहीं सका।

पुलिस द्वारा कार रोककर जब तलाशी ली गई तो उसमें से एक अदद लौहा खंडा बरामद हुआ, जबकि डैशबोर्ड से 32.00 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि इस संबंध में अनु और गुरप्रीत सिंह दोनों निवासी जैद तहसील भुलथ जिला कपूरथला पंजाब के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *