आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर। अवर ऑन इंग्लिश स्कूल शाहपुर के बच्चों ने कांगड़ा एयरपोर्ट का दौरा किया। एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट कर्मियों द्वारा बच्चों का स्वागत किया गया और उन्हें एयरपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया।
बच्चों ने हवाई जहाज का उड़ना और उतरना देखा और इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही बच्चों ने हवाई जहाज से सामान किस प्रकार यात्रियों तक पहुंचता है और यात्रियों से किस प्रकार सामान हवाई जहाज तक पहुंचता है, सामान की जांच कैसे की जाती है, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर किस प्रकार हवाई उड़ानों को नियंत्रित करता है आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
विद्यार्थियों के साथ स्कूल की अध्यापिकाएं कुमारी एकता और अपूर्वा गुप्ता भी उपस्थित रही। अध्यापिकाओं ने बताया कि एयरपोर्ट कर्मियों का व्यवहार बहुत ही अच्छा था और उन्होंने विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के बहुत धैर्य पूर्वक उत्तर दिए और हर विषय पर विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर नीना अवस्थी ने बताया कि उनका विद्यालय अक्सर बच्चों के इस प्रकार के टूर आयोजित करता है जिससे कि बच्चों को हर क्षेत्र में ज्ञानवर्धक बनाया जा सके। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरपोर्ट के स्टाफ का हार्दिक धन्यवाद किया।