सिंबली पंचायत में कुखेड यूथ क्लब ने करवाया क्रिकेट टूर्नामेंट 

Spread the love

टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे नूरपुर के विधायक रणवीर सिंह निक्का

आवाज ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। नूरपुर ब्लॉक की पंचायत सिंबली में कुखेड यूथ क्लब द्वारा गांव के दो युवाओं की याद में प्रथम टैनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ।

इस टूर्नामेंट का शुभारंभ एक नवम्बर को सिंबली पंचायत प्रधान हरदीप सिंह गोगा व उन युवाओं के माता-पिता ने किया था। इस टूर्नामेंट में नूरपुर विधानसभा की 16 टीमों ने भाग लिया।इस टूर्नामेंट के समापन समारोह पर नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की । इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य गांव के उन युवाओं जिनकी अकस्मात मृत्यु हो गई थी उन्हें याद करना तथा युवाओं को नशे से दूर रखना तथा खेलों में रुचि बढ़ाना है। इस समापन समारोह के दौरान नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने इस क्लब को एक वाटर कूलर दिया।

इस दौरान नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि आज हम कुखेड युथयूथ क्लब द्वारा जो क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा हैं वहां आए हैं। यह टूर्नामेंट गांव के दो युवाओं की याद में करवाया जा रहा हैं।यह युवाओं की बहुत अच्छी पहल है। इस तरह की खेल प्रतियोगिता से युवा नशे से दूर रहेंगे तथा खेलो की तरफ रुचि बढ़ेगी। आज यहां पंचायत प्रधान, उन बच्चों के माता पिता तथा गांव वासी उपस्थित रहे।इस क्लब द्वारा उन युवाओं के नाम से वाटर कूलर की एक मांग की गई है। वह मांग हमने स्वीकार कर ली है और एक वाटर कूलर लगवा देंगे। इसके साथ हम सदैव इन युवाओं के सहयोग के लिए तैयार है और इस टूर्नामेंट को सफल करवाने के लिए इस क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देते हैं ।

 

कुखेड युथयूथ क्लब सदस्य सौरभ पठानिया ने कहा कि यह हमारे क्लब द्वारा पहला क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है! यह टूर्नामेंट गांव के उन दो युवाओं की याद में करवाया जा रहा है जिनकी अकस्मात मृत्यु हो गई थी! इस टूर्नामेंट की शुरुआत पंचायत प्रधान हरदीप सिंह गोगा तथा इन युवाओं की माता पिता द्वारा की गई।

इस टूर्नामेंट में नूरपुर की 16 टीमों ने भाग लिया और टूर्नामेंट में मलकवाल की टीम और खज्जन की टीम में फाइनल मैच खेला जा रहा है और इस मौके पर नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का मुख्यातिथि के रुप में आए हैं। विधायक रणवीर सिंह निक्का ने हमें बहुत सहयोग किया है। हमने उनसे जो मांगा है उन्होंने हमें दिया। हम उनका धन्यवाद करते हैं और इसके साथ ही पंचायत प्रधान तथा गांव के लोगों ने हमें सहयोग किया है ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *