आवाज ए हिमाचल
शिमला, 04 नवम्बर। शिमला के चौड़ा मैदान में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के वोकेशनल शिक्षकों ने वेतन एरियर न मिलने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से मांग की कि उन्हें शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए।
व्यावसायिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी डटवालिया ने आरोप लगाया कि कंपनियां सरकारी आदेशों की अनदेखी कर रही हैं और शिक्षकों का शोषण कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने 20 अक्टूबर से पहले एरियर का भुगतान करने के लिए कंपनियों को निर्देशित किया था, लेकिन कई कंपनियों ने अब तक भुगतान नहीं किया है। शिक्षकों ने कम्पनियों द्वारा शिक्षकों के शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी सरकार और शिक्षा विभाग के आदेशों के बाद भी उनका शोषण कर रही है। एरियर का भुगतान न होने के बाद उनकी दिवाली फीकी रही है।
शिक्षिका सुचिता शर्मा ने कहा कि वह 11 वर्षों से सेवा दे रही हैं और हजारों शिक्षक ऐसे ही समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि एक नीति बनाई जाए, ताकि शिक्षकों को शोषण से मुक्ति मिल सके।