आवाज ए हिमाचल
शिमला। केंद्र सरकार ने हिमाचल को पुल और सडक़ों के रखरखाव के लिए 18 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। यह राशि एसडीआएफ के तहत मंजूर हुई है। इस राशि का इस्तेमाल कुल्लू, मनाली और चंबा में किया जाएगा।
इस संबंध में केंद्र से राज्य के लिए पत्र भी जारी हुआ है। इस बजट में से 10 करोड़ रुपए कुल्लू में, पांच करोड़ रुपए मनाली और तीन करोड़ रुपए चंबा के चुवाड़ी में खर्च होंगे। पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस मंजूरी पर खुशी जताई है। उन्होंने बताया कि केंद्र में सरकार किसी की भी हो या देशभर में भले ही चुनाव का दौर चल रहा हो।
वे किसी भी कीमत पर हिमाचल के विकास का पहिया थमने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली और हिमाचल के बीच वह लगातार संपर्क साध रहे हैं और इससे प्रदेश के होने वाले विकास को गति दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से पीएमजीएसवाई के चौथे चरण में बड़ा बजट मिलने की संभावना है। राज्य को जल्द ही करीब चार करोड़ रुपए की आर्थिक मदद केंद्र से आएगी। इसके अलावा केंद्र की मदद से नेशनल हाईवे को जोडऩे वाले सडक़ मार्ग को भी व्यवस्थित किया जाएगा।