शाहपुर भाजयुमो ने सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में करवाई मिनी मैराथन 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा शाहपुर की ओर से मिनी मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राकेश चौहान, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव, मंडल अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा, मंडल महामंत्री जन्म सिंह ठाकुर, आईटी के जिला संयोजक जसविंदर सिंह जसु, जिला सचिव सुनेजा चौधरी, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरुण कौशल और मंडल के महामंत्री गणेश दत्त  मुख्य तौर पर मौजूद रहे।

यह मिनी मैराथन कम्युनिटी हाल 39 मील से शुरू हुई, जो वाया शनि देव मंदिर, शाहपुर बाजार से होती हुई शाहपुर आईटीआई ग्राउंड में इसका समापन हुआ। इस दौरान आई टी आई ग्राउंड में मैराथन में भाग लेने वाले बच्चों को देश के महान दिवंगत नेता लोह पुरुष सरदार पटेल की याद में फल वितरित किए गए।

इस दौरान जिला महामंत्री राकेश चौहान ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस संकल्प के साथ देश को एकजुट किया इसी पथ पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया और एक देश, एक विधान, एक निशान के संकल्प को और मजबूत किया। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को सही सम्मान मिला है। जिनका देश के लिए अतुलनीय योगदान है। गुजरात में सरदार सरोवर बांध के किनारे लोह पुरुष की लोकप्रिय प्रतिमा स्थापित की गई। इस दौरान उन्होंने सभी से सरदार पटेल के सिद्धांतों व आदर्शों को अपनाने की अपील भी की।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *