हिमाचल में बनी दवाओं के 23 सैंपल फेल, CDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

सोलन। हिमाचल में बनी दवाओं के 23 सैंपल फेल हो गए हैं। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। देश में दवाओं के कुल 67 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इसमें हिमाचल में बनी दवाओं की संख्या 23 है। इनमें से सीडीएससीओ की प्रयोगशाला में 49 एवं राज्य की प्रयोगशाला में 18 सैंपल फेल हुए हैं। प्रदेश में जिन 23 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उसमें 12 जिला सोलन, 10 जिला सिरमौर व एक जिला कांगड़ा में बनी है। इन दवाओं में हार्ट, निमोनिया, शूगर, दर्द निवारक, प्रसव व कैल्शियम इत्यादि की दवाएं शामिल हैं।

 

सीडीएससीओ से मिली जानकारी के अनुसार पुष्कर फर्मा खेड़ी कालाअंब की ओक्सिटोसिन इंजैक्शन 5 एमएल का बैच नम्बर ओटीसी- 382 ए, मार्टिन एंड ब्राऊन बायोसाइंस प्राइवेट लिमिटेड नालागढ़ की कैल्शियम ग्लुकोनेट इंजैक्शन 10 एमएल का बैच नम्बर एमए24 ई55, जी लैबोरेट्रीज लिमिटेड पांवटा साहिब सैफट्रिक्सोम इंजैक्शन का बैच नम्बर 324476, ग्लीपिजाइड टैबलेट का बैच नम्बर जैड 24-187 व जैंटामाइसिन सल्फेट इंजैक्शन का बैच नम्बर 324-564, प्रोटैक्ट टैलीलिंकस कालाअम्ब की हैपाथिन सोडियम इंजैक्शन आईपी 5000 आईयू/5 एमएल का बैच नम्बर एल 1192317 जी एवं एल 1192317 सी, इन्नोवा कैपटेब लिमिटेड झाड़माजरी की निमूसलाइड एंड पैरासिटामोल का बैच नम्बर जीडी 332005, सैलिब्रिटी बायोफार्मा लिमिटेड झाड़माजरी की सिप्रोनिर 500 का सीसीएफ 212003, एरिस्टो फार्मास्यूटिकल मखनुमाजरा बद्दी की सैफ्पोडाक्सिमाइन टैबलेट बीपीएच 232520 एव बीपीडी 231045, नितिन लाइफ साइंसिज पांवटा प्रोमैथेजाइन हाइड्रोक्लोराइड इंजैक्शन एएचएच 0367 का सैंपल फेल हुआ है।

 

 

प्रिमुस फार्मास्यूटिकल कालाअम्ब की जैंटामाइसिल सल्फेट इंजैक्शन पीए 022415, क्वालिटी फार्मास्यूटिकल राज का बागा नूरपुर जिला कांगड़ा की सैलोफोस 1000 इंजैक्शन ओएल0492 (फोर इफोस्फैमाइड) जीएन 2064 (फॉर मेसना), सनफाइन हैल्थ केयर लोदीमाजरा बद्दी की कफ डीएम कफ सिरप एसएचएल 3037, डिजिटल विजिन कालाअंब की नोपियोन 150 का बैच नम्बर जीटीडी 0768, एएनजी लाइफसाइंसिज किश्नपुरा बद्दी की कैफजोन-एस का बैच नम्बर एबी 234007सी एवं पिपरासिलिन एंड टाजोबैक्टम एबी 154006बी, सिसटोल रैमेडिज कालाअम्ब की न्यूरोपाइन 25 इंजैक्शन का बैच नम्बर एसआरआईडी 240101, जेएम लैबोरेट्रीज सुबाथू रोड सोलन टॉर्सेमिन टैबलेट 10 एमजी का बैच नम्बर जीटी 7137 ए, क्लस्टा फार्मास्यूटिकल बद्दी की न्यूरोटेम-एनटी का बैच नम्बर सीपीटी- 2698, झाड़माजरी की वेडस्प फार्मास्यूटिकल कंपनी की बी सिडल 625 का बैच नम्बर यूटी 232859 एवं टिविजन हैल्थकेयर कंपनी की फ्लैवोशिन का बैच नम्बर टीटीएफ 24065 का सैंपल फेल हुआ है। राज्य ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि जिन दवा उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं, उन सभी को नोटिस जारी किया गया है। यही नहीं उन सभी बैच का स्टॉक बाजार से वापस मांगने को कहा गया है जिनके सैंपल फेल हुए हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *