आवाज ए हिमाचल
27 जनवरी। विकास खंड ठियोग की सभी 59 पंचायतों के प्रधानों व उपप्रधानों को एसडीएम सौरव जस्सल ने शपथ दिलाई। ठियोग के कन्या जमा दो स्कूल के मैदान में आयोजित समारोह में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। विकास खंड में आने वाली 59 में से 58 पंचायतों में प्रधान व उपप्रधान के चुनाव में चुने जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
एसडीएम सौरव जस्सल ने कहा कि देश के विकास की सबसे महत्वपूर्ण इकाई पंचायतें हैं और उनकी भूमिका सबसे अधिक है। लोकतंत्र में पंचायतों का महत्व सबसे अधिक होने के कारण पंचायत प्रतिनिधियों का दायित्व भी सबसे बड़ा है। अपनी पंचायतों को स्वच्छ बनाने, नशे व अन्य बुराइयों से मुक्त करने और गरीबों का उत्थान करने के लिए सभी प्रतिनिधि काम करें। पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से ठियोग विकास खंड को एक आदर्श विकास खंड बनाया जा सकता है। इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। पंचायतों के अधिकारों से भी अवगत करवाया गया। ठियोग में 59 में से अधिकतर पंचायतों में महिलाएं चुनकर आई हैं। पंचायत के विकास के लिए काम करें जनप्रतिनिधि
संवाद सूत्र, ननखड़ी : उपमंडल रामपुर के विकास खंड ननखड़ी के नवनियुक्त प्रधानों व उपप्रधानों ने बुधवार को शपथ ली। इस मौके पर एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने सभी को शपथ दिलाई। ननखड़ी की 18 पंचायतों के प्रधान व उपप्रधान कार्यक्रम में शामिल हुए। एसडीएम ने उम्मीद जताई कि सभी जनप्रतिनिधि अपनी पंचायत के विकास के लिए काम करेंगे और प्रदेश सरकार की योजनाएं ग्रामीणों तक पहुंचाकर उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित करेंगे। खंड विकास अधिकारी अभिषेक ने भी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। इस मौके पर एसईबीपीओ हरदेव धीमान, पंचायत निरीक्षक महेश मेहता मौजूद रहे।वहीं नवनियुक्त पंचायत समिति रामपुर के 18 सदस्यों को 29 जनवरी को शपथ दिलाई जाएगी। जिसके बाद उनके द्वारा समिति चेयरमैन का चुनाव किया जाएगा। ननखड़ी में भी इसी दिन समिति सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।