सोलन में 30 जनवरी को रहेगा बिजली कट, चम्बाघाट-कण्डाघाट समेत कई इलाके प्रभावित

29 जनवरी: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन ने आवश्यक रखरखाव कार्यों के चलते 30 जनवरी 2026 को सोलन शहर व आसपास के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी दी है। यह जानकारी वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता सोलन राहुल वर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सायं 5:30 बजे तक 11 केवी एक्सप्रेस फीडर चम्बाघाट के अंतर्गत चम्बाघाट औद्योगिक क्षेत्र तथा आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसी दिन 11 केवी कण्डाघाट फीडर के तहत ब्रूरी, कथोग, दधोग, दाउंसी, सलोगड़ा, मनसार, शिवालय मंदिर, पडग, कोठों, मेला मैदान, हरट, आईपीएच स्टेज-1, 2 व 3 ग्राणी, नेरी, जोखड़ी, मठिया, गलूथ, टिक्कर, गण की सेर, कोणार्क होटल के समीप क्षेत्र, जराश, बसाल रोड स्थित एसबीआई बैंक, मेहर कॉलोनी के कुछ हिस्से, चम्बाघाट गुरुद्वारा से ऊपर का क्षेत्र, प्राथमिक विद्यालय के समीप पार्वती निवास सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।

इसके अलावा 11 केवी डब्ल्यूएसएस फीडर के अंतर्गत एनआरसीएम, करोल बिहार, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, फोरोस्ट कॉलोनी, चम्बाघाट चौक, हिमालयन पाइप, दामकड़ी, जौणाजी, सेर चिराग, कोटला, मशीवर, दयारग बुघार, रोमी बस्सी, हदेची, शेरपा रिसोर्ट, बालूघाटी, बायला, चंगर, शिल्ली, फशकना, अश्वनी खड्ड, बजलोग, शिल्ली स्थित आईपीएच योजनाएं, रिधिधार, कनाह बजनाल, नडोह, उपायुक्त आवास सहित आसपास के क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

राहुल वर्मा ने बताया कि खराब मौसम या किसी अपरिहार्य कारण से कट के समय व तिथि में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 33 केवी कण्डाघाट फीडर से वैकल्पिक रूप से बिजली आपूर्ति चालू है, लेकिन ओवरलोडिंग की स्थिति में अन्य क्षेत्रों में भी बिजली कटौती की जा सकती है। प्रभावित उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *