आवाज़-ए-हिमाचल
29 अक्टूबर : शिमला के फिंगास ईस्टेट में एक होटल में आग लग गई। रात करीब 11:15 बजे होटल के टाॅप फ्लोर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर आसपास के होटलों में ठहरे पर्यटक भी बाहर आ गए। काफी देर तक क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। माल रोड से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की इस घटना में स्टाफ के तीन कमरे जलकर खाक हो गए हैं। कमरों के भीतर रखा सारा सामान भी जल गया। इससे करीब दो लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है, जबकि अढाई करोड़ की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया। यदि अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंचने में देर हो जाती तो साथ लगते होटलों को भी खतरा पैदा हो सकता था।
जिस जगह पर यह आग लगी है उसके साथ तीन होटल और एक स्कूल भवन है। राजधानी शिमला में पिछले कुछ दिनों में आग लगने की यह चौथी घटना है। बीते रोज मिडल बाजार में रूई की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया था। जबकि केएनएच के पास भी आग लगी थी।