उपलब्धि: गुरुकुल लाइब्रेरी छतड़ी के तीन विद्यार्थियों ने पास की यूजीसी नेट परीक्षा

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। गुरुकुल लाइब्रेरी छतड़ी/शाहपुर नेयर हाइट कॉलेज रॉड के तीन विद्यार्थियों ने जून 2024 में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।

इसमें अहम ये है कि लाइब्रेरी के इंचार्ज अजय शर्मा का नाम भी इसमें शामिल है, जिन्होंने हिंदू अध्ययन में नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा लाइब्रेरी के छात्र राकेश कुमार ने इतिहास विषय में नेट और नरेंद्र कुमार ने कॉमर्स विषय में नेट उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।

आपको बता रहे हैं कि इस वर्ष गुरुकुल लाइब्रेरी के लगभग 20 अन्य विद्यार्थियों ने अलग-अलग क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की है जिनमें रजत कुमार सीडीएस, आशीष कपूर आईआईटी जीएएम (फिजिकल), नितिन ठाकुर सीआईआरएस यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा पास कर अहम मुकाम हासिल किया है। गुरुकुल लाइब्रेरी के सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *