सीएम ने किया शिमला में “समर्थ 2024” आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान व प्रदर्शनी का शुभारंभ 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

शिमला, 14 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में दो बार आई बरसातों और बादल फटने की घटनाओं ने गंभीर आर्थिक और जानी नुकसान पहुंचाया है। इन आपदाओं से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करने का आपदा प्रबंधन कार्य कर रहा है। इसी दिशा में पदा प्रबंधन प्राधिकरण और राजस्व विभाग के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वारा शिमला के गेयटी थिएटर में “समर्थ 2024” आपदा प्रबंधन जन जागरण अभियान और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि पिछले साल आई बरसात में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ और सैकड़ों लोग काल के ग्रास बने। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और आम लोगों के सहयोग की सराहना की, जिससे आपदा पर नियंत्रण पाया जा सका।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है जिसका एक कारण जलवायु परिवर्तन भी है। हिमाचल सरकार ने बादल फटने की घटनाओं के कारण को जानने के लिए केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा है साथ ही सरकार भी अपने स्तर पर इसको लेकर काम कर रही है। इस अभियान के माध्यम से आम लोगों को आपदा के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचाव किया जा सके।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *