कांगड़ा : सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा नकद पुरस्कार

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

धर्मशाला। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘गुड स्मार्टियन’ नामक योजना आरंभ की गई है। इसमें सड़क दुर्घटना में पीड़ित को हादसे के तुरंत बाद शुरूआती एक घंटे के भीतर ‘गोल्डन आवर’ में अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाने का प्रयास करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र तथा 5000 रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

बीते शुक्रवार को एनआईसी सभागार में रोड सेफ्टी तथा गुड स्मार्टियन योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिले में गुड स्मार्टियन योजना के तहत 3 लोगों को पुरस्कार के लिए चयनित किया है।

 

इसमें समकेड़ निवासी सरदार निक्का सिंह, धमेटा से सुभाष चंद तथा आईमा से सुरेश कुमार को 5-5 हजार का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि योजना के मुताबिक एक गुड स्मार्टियन (नेक मददगार) के रूप में एक व्यक्ति को एक साल में अधिकतम 5 बार पुरस्कार प्रदान किया जा सकता है।

इस पुरस्कार के अलावा राष्ट्रीय स्तर पर 10 सबसे नेक मददगारों को एक-एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत स्थानीय थाना पुलिस डाॅक्टरों के सत्यापन के साथ गुड स्मार्टियन का ब्यौरा लेगी तथा निर्धारित फाॅर्म भरकर जिला स्तरीय मूल्याकंन समिति को भेजेगी। जिलाधीश की अध्यक्षता में बनी यह समिति पुरस्कार की अनुशंसा करेगी। आरटीओ व समिति के सदस्य सचिव प्रदीप कुमार ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। बैठक में पुलिस, स्वास्थ्य, परिवहन तथा सूचना जनसंपर्क विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *