आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
26 जनवरी।72वें गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला बिलासपुर के खेल मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश की सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने ध्वजारोहण कर भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने चंगर स्थित शहीद स्मारक में वीर शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने जिला वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मातृ भूमि पर सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अनेकों महान वीर सपूत हुए है, जिनकी बजह से आज हम यह राष्ट्र पर्व मना रहे है। उन्होंने कहा कि यह दिन उन वीर शहीदों को याद करने का विशेष दिन है जिन्होंने देश की आजादी और रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी हैं।
उन्होंने कहा कि आज देश हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है जोकि बिना आजादी के सम्भव नहीं था। उन्होंने कहा कि विकास के हर क्षेत्र में भारत अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है जिससे आज भारत का गौरव विश्व में ओर भी अधिक ऊंचा हो गया है।
उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर से सबंधित वीर सैनिकों में कप्तान वीर भण्डारी राम को ब्रिटिश सरकार का उच्चतम वीरता पदक विक्टोरिया क्राॅस,और अब आजादी के बाद सैन्य सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र संजय कुमार को कारगिल आॅप्रेशन के दौरान बहादुरी के लिए प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि द्वितीय विश्व युद्व के दौरान ब्रिटिश सरकार का दूसरा सबसे बड़ा बहादुरी पुरस्कार जार्ज क्रास इसी जिले के शहीद नायक कृपा राम को मिला है। उन्होंने बिलासपुर के इन वीर सपूतों को नमन किया।उन्होंने कहा कि वीरता पुरस्कार विजेता भूतपूर्व सैनिकों/सेवारत सैनिकों/अधिकारियों की संख्या 64 है, जिनमें 1 विक्टोरिया क्रास, 1 जार्ज क्रास, 1 परमवीर चक्र विजेता, 2 कीर्ति चक्र, 3 वीर चक्र, 5 शौर्य चक्र, 39 सैना मैडल/नौसेना मैडल, 17 अति विशिष्ट/ वशिष्ट सैना मैडल जिला बिलासपुर की वीर धरती से सबंधित हैं।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के जिला बिलासपुर में 54 हजार 759 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके है और अब तक इस योजना के तहत 1 हजार 97 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत 27 हजार 887 कार्ड बनाए जा चुके है और 2 हजार 991 तथा सहारा योजना के तहत 741 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि लोगों को सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 88 हजार 53 घरों को पेयजल नल कनेक्शन प्रदान किए जा चुके है। जून, 2021 शेष घरों को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करवा लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यातायात के बेहतर साधन उपलब्ध करवाने के लिए जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान अब तक 62.365 किलोमीटर सोलिंग और 50.655 किलोमीटर वियरिंग तथा 51.120 किलोमीटर टारिंग का कार्य किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना से वंचित रहे परिवारों के लिए प्रदेश सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की। उन्होंने बताया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत जिला में 17 हजार 10 गैस कुनैक्शन तथा 9 हजार 53 अतिरिक्त निःशुल्क गैस रिफिल वितरित किए जा चुके है।
उन्होंने कहा कि जिला में हिमाचल प्रदेश शिवा प्रोजेक्ट के तहत 104 समूह तैयार किए गए है जिसके अंतर्गत 2 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल बागवानी के तहत लाया जा रहा है जिससे जिला के लगभग 5 हजार बागवान लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि जिला में 39 हजार 749 व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 21 हजार 959 पात्र बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर से तीनों सैनाओं में कुल 10 हजार 903 पूर्व सैनिक तथा विरागणाएं है।
इस मौके पर भाषा एवं संस्कृतिक विभाग के सौजन्य से लक्ष्मी सांस्कृतिक दल, देव म्यूजिकल ग्रुप, जनचेतना कला मंच झण्डूता, अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच तथा नटराज कला मंच के कलाकारों द्वारा देशभक्ति समूह गान, स्थानीय संस्कृतिक को दर्शाते हुए लोकनृत्य आकर्षक प्रस्तुतियां तथा प्रदेश की 50 वर्षों की विकासगाथा और सड़क सुरक्षा नियमों पर आधारित लघु नाटिका का मंचन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं योजना के अंतर्गत 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं की कुमारी अनिशा, कुमार शिवांशी, कुमार जागृति, कुमारी रितिका तथा लिंगानुपात में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ग्राम पंचायत बैरी रजादियां, ग्राम पंचायत मोरसिंघी तथा ग्राम पंचायत औहर को सम्मानित किया।
वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दडोच, आदेशक पांचवीं वाहनी भीम सिंह जम्वाल, एमएस डाॅ नरेन्द्र कुमार, प्रभारी डीडीएमए रितेश कुमार तथा कोविड टीकाकरण के शुभारम्भ अवसर पर जिला में प्रथम कोविड टीका लगवाने के अनंत राम वर्मा को सम्मानित किया गया।
पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम जयंती के अवसर पर जिला बिलासपुर की दिवारों पर बिलासपुर की कला, संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को चित्रित करने के लिए सचिव रेड क्राॅस अमित कुमार, विजय कुमार उपाध्याय, मधुबाला, शशि, आरिव, मुस्कान, मिज़वा, शिवांश चंदेल, अंशुल धीमान को भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विधायक सुभाष ठाकुर, जेआर कटवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, उपायुक्त रोहित जम्वाल, पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।