इंसान महान पैदा नहीं होता, उसके विचार उसे महान बनाते हैं : केवल पठानिया 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। गत दिवस 2 अक्टूबर देर सायं महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर धौलाधार कल्चर स्पोर्ट्स वेलफेयर कमेटी घरोह एवं सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन कल्याड़ा-नागनपट्ट-बंडी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या के उपलक्ष्य पर उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

उन्होंने कहा कि इंसान महान पैदा नहीं होता है, उसके विचार उसे महान बनाते हैं, विचार और काम की शुद्धता और सरलता ही महान लोगों को आम लोगों से अलग करती है। वे वही काम करते हैं, जो दूसरे करते हैं, लेकिन उनका मकसद समाज में बदलाव लाना होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जिन्हें प्यार से हम ‘बापू’ कहते हैं, महान सोच वाले एक साधारण व्यक्ति थे। वे करोड़ों देशवासियों के जीवन में बदलाव लाना चाहते थे। आज हमें जो आजादी हासिल है, उसके लिए राष्ट्रपिता ने बड़ी कुर्बानियां दी थीं, वे सबके साथ मिलकर चलना चाहते थे ।

Yy

पठानिया ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों से अपनी संस्कृति को सहेजने तथा आने वाली पीढ़ी को उसे नजदीक से जानने तथा समझने का अवसर मिलता है ।

स्थानीय लोगों ने 2 अक्टूबर की सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम को जिला स्तरीय करने की मांग पर पठानिया ने आश्वासन दिया कि मुख्य मंत्री के समक्ष मांग को उठा कर पूरी करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 2 अक्टूबर के कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।

धौलाधार कल्चर स्पोर्ट्स वेलफेयर कमेटी घरोह को पठानिया ने आश्वस्त किया कि कमेटी की जो भी मांगें होंगी कमेटी सदस्यों के साथ बैठकर उनको पूरा किया जाएगा।

इस मौके पर हंसराज अध्यक्ष, सादिक खान, बलबीर चौधरी पूर्व प्रधान, देश राज सचिव, कुलदीप सिंह, राजिंदर वालिया, गुलशन कुमार, नीलम चौधरी पूर्व प्रधान, रक्षा देवी पूर्व प्रधान, पवन कुमार, सुशील कुमार उप प्रधान, तकदीर सिंह, रमेश ठाकुर, सुभाष चंद के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *