आवाज ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश ने प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला खणी में ‘पहली शिक्षक-माँ’ मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चरण सिंह ने की। “पहली शिक्षक माँ” कार्यक्रम के अंतर्गत पाठशाला में पढ़ने वाले प्री प्राइमरी बच्चों की माताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सभी माताओं ने अपने-अपने विचार बैठक में रखे।
पाठशाला के अध्यापक हरवंश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली शिक्षक मां कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माता को बच्चों के साथ घर पर विकासात्मक, शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, भावनात्मक, भाषा एवं सृजनात्मक, गतिविधियां कराना है।
इसके अलावा स्वास्थ्य सुरक्षा एवं पोषण से संबंधित आवश्यकताओं के लिए जागरूक करने तथा बच्चों को स्कूल के वातावरण से परिचित करवाने में शिक्षकों की सहायता के लिए माता को समर्थ बनाना है।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष चरण सिंह, रेशमो देवी, रमा देवी, लाम्बो देवी, पूजा देवी, शिखा देवी, रीना देवी, अध्यापक मदन सिंह, हरवंश सिंह, सुकन्या देवी, वंदना ठाकुर, उपस्थित रहे।