चंबा: तेलका स्कूल में चार दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू 

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

ब्यूरो, चंबा। सीनियर सैकेंडरी स्कूल तेलका में गुरूवार को अंडर-14 छात्रा वर्ग की चार दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई।

उन्होंने दीप प्रज्जवलित करने के साथ ही छात्राओं के मार्च पास्ट की सलामी भी ली। इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला चंबा के सलूणी, चुराह, बनीखेत, भटियात, भरमौर, सेंटर जोन-एक व सेंटर जोन-दो की 278 छात्राएं कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल, बेडमिंटन, हाकी, फुटबाल, शतरंज व कुश्ती के मुकाबलों में दमखम दिखाएंगीं। प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा। मुख्यातिथि आशा कुमारी ने छात्राओं से आहवान किया कि वे खेलों को खेल की भावना से खेलें और विजेता बनकर राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेें।

उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल हो या पढाई सभी में प्रतिस्पर्धा अधिक है। ऐसे में जो बच्चे अधिक मेहनत व परिश्रम करेंगे वहीं आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है अपितु बच्चों में अनुशासन भी बना रहता है।

उन्होंने सभी छात्राओं को इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। इससे पहले तेलका स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कुमार, एसएमसी अध्यक्ष चमारु राम ठाकुर, खेलकूद प्रतियोगिता के आब्जर्वर महिंद्र सिंह ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश भी किए गए।

इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कमल ठाकुर , द्रेकडी पंचायत की प्रधान आशा कुमारी, सेरी की प्रधान ज्योति ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य कर्म सिंह ठाकुर, राजेंद्र कुमार, धर्म सिंह, विजय कुमार, अब्दुल फारोक, रमेश कुमार के अलावा स्कूल स्टाफ की ओ से गुरपाल सिंह, पवन देवल, कमलेश कुमार, सुभाष चंद, अनिल कुमार, चैन लाल, संदीप धीमान, कमलेश शर्मा के अलावा विभिन्न जोनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *