आवाज ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर उपमंडल के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय भनाला में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र रैत (आयुष) के उच्चाधिकारी डा. भवानी के सानिध्य में योग इंस्ट्रक्टर उद्यालक शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान बच्चों को सेहतमंद रहने के लिए विभिन्न योगासन प्राणायाम सूक्ष्म व्यायाम विशेषकर बैठने के चार सुख, सिद्व, पदम, वज्र एवम ताड़ वृक्ष, सिंह हास्य शीर्षासन तथा भस्त्रिका, कपालभाति स्मरण शक्ति विकास के लिए भ्रामरी जैसे अनेको प्राणायामों विषयक तथा उनसे मिलने वाले फायदों की विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके अलावा बच्चों को अपने जन्म दिवस पर पौधारोपण करने तथा फास्ट फूड से परहेज रखने हेतु प्रेरित किया गया।
योग शिक्षक के अनुसार आजकल ज्यादातर बड़ों की अपेक्षा बच्चों में योग के प्रति सीखने और जानने की विशेष उत्सुकता देखी जा रही, जो कि स्वस्थ सुदृढ़ समाज निर्माण के लिए सुखद भविष्य का संकेत प्रतीत हो रहा है। बशर्ते अभिवावक गण भी अपने बच्चों को योग हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर विद्यालय का शिक्षक वर्ग अमिता, अनुराधा, सीमा, राज कुमार शास्त्री, भुवनेश, रजनीश, शशी द्रोणाचार्य स्नातकोतर महाविद्यालय के प्रशिक्षु अध्यापक अभिषेक, विरेन्द्र, पूजा, तन्वी, भावना, कविता वर्षा, सुनीता, अनामिका, रितिका देवांशी, शीतल आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई तथा आयुष विभाग शाखा रैत का इस पुनीत कार्य में योगदान हेतु राज कुमार शास्त्री द्वारा अपने संबोधन से आभार व्यक्त किया गया।