आवाज ए हिमाचल
लखनऊ। बंदरों को हनुमान जी का रूप माना जाता है। यही वजह है कि बंदरों के कारनामों को लोग हनुमान जी के चमत्कार से जोड़कर देखते हैं।
कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बागपत में सामने आया है, जहां बंदरों ने छह साल की बच्ची को गलत काम होने से बचा लिया। मामले की जानकारी होने के बाद लोगों ने कहा कि हनुमान जी ने हमारा घर बचा लिया। अब सोशल मीडिया पर भी इस घटना की काफी चर्चा हो रही है। हर कोई इसे ईश्वर का चमत्कार बता रहा है।
पुलिस के मुताबिक, यूपी के बागपत जिले में दौला गांव है। यहां 20 सितंबर को छह साल की बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। उस दौरान पड़ोस के गांव में रहने वाला एक युवक वहां आया और बच्ची का हाथ पकड़कर वह उसे गली के अंदर बने एक धार्मिक स्थान के पास ले गया। इसके बाद किसी सुनसान जगह पर ले जाने लगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी युवक सुनसान इलाके में जाकर बच्ची के साथ गलत काम करने वाला ही था कि बंदरों का एक झुंड मौके पर पहुंच गया। बंदरों का एग्रेसिव व्यवहार देखकर वह युवक डर गया और लड़की को छोड़कर मौके से भाग निकला। इसके बाद बच्ची अपने घर पहुंची और मामले की जानकारी दी।
मामले का पता लगने के बाद परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इससे बच्ची को ले जाने वाले संदिग्ध युवक की पहचान हो गई। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
बच्ची के घरवालों ने इसे हनुमान जी का चमत्कार बताया। उनका कहना था कि अगर हनुमान जी के रूप बंदर मौके पर नहीं पहुंचते तो उनका घर बिगड़ जाता। आज हनुमान जी ने उनका घर बचा लिया। बंदरों के कारनामों के किस्से कई बार सुने थे, लेकिन अब इसका दीदार भी कर लिया।
इस केस की डिटेल जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, यूजर्स ने भी इसे हनुमान जी का चमत्कार करार दे दिया। यूजर्स ने बच्ची को बचाने के लिए जय हनुमान जय हनुमान लिखकर ईश्वर का धन्यवाद दिया। उनका कहना है कि ईश्वर ऐसे ही चमत्कार दिखाते हैं। वह किसी न किसी रूप में हर जगह पहुंच जाते हैं और अपने भक्तों की रक्षा करते हैं।