आवाज ए हिमाचल
शिमला, 19 सितंबर। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परीक्षा 28 अप्रैल को आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न विषयों के लिए छात्रों की मेरिट लिस्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
SET परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम कटऑफ अंक अनारक्षित श्रेणी (General Category) और आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/OBC/PWD) के लिए अलग-अलग निर्धारित होते हैं।
इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर बनने के योग्य हो जाते हैं। परिणाम देखने के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट किया है।