28 जनवरी : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन शहर में एक कार चालक द्वारा यातायात पुलिस में तैनात कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस कर्मचारी ने सदर थाना नाहन में शिकायत दर्ज करवाई है।
जिला यातायात इकाई नाहन में तैनात आरक्षी गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बवेजा पेट्रोल पंप पर अपनी कार में तेल डलवाने गए थे। इसी दौरान उनके भाई का फोन आया, जिसमें बताया गया कि साईं अस्पताल के पास उनकी गाड़ी को एक कार ने टक्कर मार दी है।
मौके पर पहुंचने पर कार चालक सचिन और उसके साथी हरदीप व तुषार ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की। इस हमले में आरक्षी गौरव को टांग, हाथ, मुंह और सिर पर चोटें आई हैं।
पुलिस थाना नाहन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की है।