रजनीश गौतम बने पैरा वेट्स महासंघ जिला बिलासपुर के अध्यक्ष

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। पशु पालन विभाग पैरा वेट्स महासंघ जिला बिलासपुर के चुनाव 15 सितंबर 2024 रविवार को मिलन पैलेस घुमारवीं जिला बिलासपुर में संजीव भारद्वाज राज्य अध्यक्ष व् हरीश ठाकुर राज्य महासचिव , हिमाचल प्रदेश पशु पालन विभाग कर्मचारी पैरा वेट्स महासंघ की अध्यक्षता में संपन्न किए गए।

इस चुनाव में जिला के लगभग 160 के करीब पैरा वेट्स कर्मचारियों ने भाग लिया।  इन चुनावों में सर्वसम्मति से रजनीश गौतम को पैरा वेट्स महासंघ जिला बिलासपुर का अध्यक्ष चुना गया इसके अलावा शिप्रा धर्मानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, परदीप ठाकुर को महा सचिव, परमिंदर जमवाल अतिरिक्त महासचिव , सुमन शर्मा वित् सचिव व् रजनी को सह सचिव चुना गया।

संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष रजनीश गौतम ने बताया कि जिला के सभी साथियों ने एकजुट एवं एकमत होकर सर्वसम्मति से र्कायकारिणी गठन कर अपनी एकता का जो प्रमाण दिया है। उसके लिए सभी साथी बधाई के पात्र हैं एवं इसके लिए वह सभी विभागीय साथियों का आभार प्रकट करते है।

उन्होंने आश्वाशन दिया किया जो जिमेवारी उन्हें मिली है वह पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाएंगे और सभी विभागीय साथियों को साथ में लेकर कर्मचारी महासंघ को नई दिशा एवं दशा प्रदान की जायेगी।

रजनीश गौतम ने बताया की जो भी समस्रायाएं या मांगे कैडर से संबधित है उन्हें शीघ्र उचित पटल पर रखकर उनका निराकरण किया जायेगा और इसी कड़ी में शीघ्र ही माननीय निदेशक पशु पालन से बैठक का आयोजन किया जाएगा।

संजीव भारद्वाज राज्य अध्यक्ष व् हरीश ठाकुर राज्य महासचिव ने संयुक्त व्यान में बताया की रजनीश गौतम वर्तमान में हिमाचल प्रदेश पशु पालन विभाग पैरा वेट्स महासंघ के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी है एवं इस से पहले तीन बार जिला संघ के महामंत्री व् एक बार वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी रह चुके है। उनके कुशल नेतृत्व एवं कर्मचारी हितेषी होने के कारण ही संघ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि पूरी कार्य कारिणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ है।

 

उन्होंने जिला एवं राज्य के सभी पैरा वेट्स साथियों का हार्दिक धन्यवाद किया है जिन्होंने एकजुट होकर सशक्त कार्यकारिणी को चुना है।

इन चुनावों में जिला कुल्लू के अध्यक्ष चमन ठाकूर, राज्य सलाहकार केहर सिंह नेगी जिला सोलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश जी विशेष रूप से पर्वेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *