आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में आज अभिभावक-शिक्षक संघ की 2024-25 कार्यकारिणी का गठन प्राचार्य डॉ. विश्वजीत सिंह के दिशा-निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पी.टी.ए. किसी भी महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण स्थान रखती है।
अभिभावकों को महाविद्यालय में अवश्य आना चाहिए तथा अपनी समस्याओं से महाविद्यालय प्रशासन को अवगत करवाना चाहिए, जिससे उनका निपटारा किया जा सके।सचिव डॉ केशव कौशल ने बताया कि इससे पूर्व भी दो आम -सभा रखी गई थी।
आज की आम -सभा में प्रधान पद पर अनीता देवी, उप प्रधान पद पर श्री दिनेश चंद्र, सचिव डॉ केशव कौशल, सह सचिव नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए। इसके अतिरिक्त रेनू बाला, सविता, प्रताप सिंह, डॉ सतीश ठाकुर, प्रो सरिता, श्रीमति गीता को सदस्य बनाया गया ।
प्राचार्य महोदय ने आह्वान किया कि महाविद्यालय प्रशासन तथा पी.टी.ए. के सहयोग से विकासात्मक कार्यों में नई उर्जा का संचार होगा। इस अवसर पर शिक्षक, गैर शिक्षक वर्ग तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों मौजूद रहे।