आवाज ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश सरकार जल्द ही स्कूलों में शिक्षकों के युक्तिकरण आदेश जारी कर सकती है। विभाग ने इससे संबंधित फाइल सरकार को भेज दी है। इस दौरान ऐसे शिक्षकों की सूची भेजी गई है, जो स्कूलों में सरप्लस हैं या जहां स्कूल बंद और मर्ज हुए हैं। इसके अलावा जो शिक्षक कार्यालयों में लंबे समय से डटे हुए हैं या बाहरी राज्यों में डैपुटेशन पर सेवाएं दे रहे हैं, उनके नाम शिक्षा विभाग ने सरकार को भेजे हैं। ऐसे में जल्द ही मामले पर सरकार की अप्रूवल के बाद विभाग शिक्षकों के युक्तिकरण के आदेश जारी कर सकता है।
इस दौरान स्कूलों में विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात के तहत शिक्षक तैनात किए जाएंगे। विभाग की मानें तो कई जिलों के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात के अनुसार नहीं हुई है। विभाग नियमों के मुताबिक 30:1 के अनुपात के तहत स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती कर सकता है। यानी 30 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक तैनात किया जाएगा। ऐसे में अब स्कूलों से सरप्लस शिक्षकों को उक्त रेशो के आधार पर अन्य स्कूलों में भेजने की तैयारी की जा रही है।