आवाज ए हिमाचल
सोलन। शिमला के संजौली क्षेत्र में हिंदू संगठनों द्वारा हुए एक बड़े प्रदर्शन को लेकर पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर है। खासकर सोलन और शिमला में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस प्रशासन ने किसी भी संभावित हिंसा को रोकने के लिए पहले से कड़े कदम उठाए हैं और जगह-जगह नाकेबंदी की गई है। प्रदर्शन के मद्देनजऱ सोलन से शिमला की ओर जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की कड़ी चेकिंग की जा रही है।
पुलिस ने सोलन के चंबाघाट क्षेत्र में नाकाबंदी की है, जहां से गुजरने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे 5 पर से गुजरने वाले हर वाहन की चेकिंग की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी वाहन में कोई आपत्तिजनक सामग्री न हो, जो प्रदर्शन के दौरान हिंसा भडक़ाने का कारण बने।
पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजऱ बड़ी संख्या में बल तैनात किए हैं और हाईवे पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि प्रदर्शनकारी शांति बनाए रखें और कानून-व्यवस्था का पालन करें।