संसार को अलविदा कह चुके सदस्यों की याद में लगाया जा रहा है रक्तदान शिविर
– शिव मंदिर से मेला स्थल तक निकाली जाएगी विशाल शोभा यात्रा
– मेले में होगे राज्य स्तरीय कबड्डी मुकाबले
– पशुपालकों व बागवानों तथा कृषकों द्वारा लगाईं जाएँगी प्रदर्शनिया
आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर।
जिला स्तरीय सायर मेला समिति की एक बैठक मेला ग्राउंड में हुई, जिसकी अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की।
राजेश ठाकुर ने बताया कि सायर पर्व पर आयोजित होने वाला यह जिला स्तरीय सायर मेला तीन दिन तक चलेगा, जिसका 16 सितम्बर को आगाज हो जायेगा और 18 सितम्बर को इसका समापन होगा। इस बैठक में तीन दिन तक चलने वाले जिला स्तरीय मेले के सफल आयोजन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सायर मेला समिति के महासचिव श्याम लाल ने बताया मेले के शुभारम्भ पर श्री नैना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे तथा खूंटा गाड कर मेले का आगाज करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार मेले का शुभारम्भ शाम कि जगह सुबह ही हो जायेगा। उन्होंने बताया कि शिव मंदिर बटोली में सुबह दस बजे मेले के सफल आयोजन हेतु पूजा अर्चना होगी जिसके बाद शिव मंदिर से मेला स्थल तक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमे मेला समिति के साथ साथ क्षेत्र के लोग भी बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। मेले में बिजली, पानी, फर्स्ट ऐड, पार्किंग तथा सुरक्षा इत्यादि का विशेष प्रबंध किया गया है ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार कि किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
खेल समिति के प्रभारी प्रदीप ठाकुर ने बताया कि इस जिला स्तरीय मेले में कबड्डी के राज्य स्तरीय मुकाबले करवाए जा रहे है जिसमे सब जूनियर , जूनियर तथा सीनियर वर्ग के अलग अलग मुकाबले होंगे। खेलों में भाग लेने वाले खिलाडियों के रहने तथा खाने की व्यवस्था की गई है, ताकि यहाँ पर आने वाले खिलाडियों को किसी प्रकार कि दिक्कत का सामना न करना पड़े। खिलाडियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाए मेला समिति की तरफ से उपलब्ध करवाई जा रही है। मेले के आगाज पर 16 सितम्बर को पशुओं में गाय तथा बैल की प्रदर्शनियाँ लगाईं जाएंगे, जिसमें उत्कृष्ट पशु का चयन किया जायेगा। वहीँ मेले के दुसरे दिन 17 सितम्बर को भैसों की प्रदर्शनी लगाईं जाएगी।
मेले में कृषि तथा बागवानी की भी प्रदर्शनियाँ लगाईं जाएँगी जिसमे क्षेत्र के किसानो तथा बागवानो के उत्पादों की प्रदर्शनियाँ लगाईं जाएँगी, जिनमे से उत्कृष्ट उत्पाद का चयन कर मेले के समापन पर मुख्यतिथि द्वारा पुरस्कृत करवाया जाएगा ! वहीँ इस बार इस जिला स्तरीय मेले में एम्स संस्थान बिलासपुर द्वारा दांतों तथा आँखों का शिविर लगाया जायेगा जिसमें लोगों के आँख तथा दांतो का फ्री में चेकअप किया जायेगा। वहीँ इस बार मेला समिति ने इस संसार को अलविदा कह चुके मेला समिति के सदस्यों को श्रधांजलि देने के उद्देश्य से मेले के आगाज पर 16 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय भी लिया है ! यह रक्तदान शिविर मेला समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष व मारकंड पंचायत के पूर्व प्रधान हंस राज शर्मा , मेला समिति के सदस्य बृज लाल ठाकुर तथा अर्जुन सिंह की स्मृति में लगाया जा रहा है ! यह रक्तदान शिविर भी एम्स बिलासपुर की तरफ से लगेगा और जो रक्त एकत्रित होगा वो एम्स बिलासपुर को जायेगा ! इसके साथ ही आयुर्वैदिक विभाग की तरफ से मेले में चिकित्सा तथा योग शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है।
सांस्कृतिक उपसमिति की प्रभारी आरती ठाकुर ने बताया कि मेले में दिन के समय स्थानीय स्कूल, कॉलेज, डाईट, स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल इत्यादि के सदस्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें उनकी कला को परखा जायेगा और बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को मुख्यतिथि के हाथो नगद इनाम देकर पुरस्कृत करवाया जायेगा।
इसके अलावा मेले में रात्री के समय सांस्कृतिक संध्याओ का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के जाने माने गायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। मेले में तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जा रहा है, ताकि दर्शको का मनोरंजन हो सके।
बुधवार को संपन्न हुई इस बैठक में प्रदीप ठाकुर, रविन्द्र ठाकुर, सोनू ठाकुर, अनिल कुमार, मुकेश कुमार , परस राम , श्याम लाल, गुलाबा राम, लालमन, मनोहर लाल, हीरा लाल ठाकुर, श्याम लाल, शंकर, जितेन्द्र धीमान, कुलदीप कुमार, आरती ठाकुर ,पूजा , अंजना चंदेल , निभा ठाकुर , रूपदेई , शर्मीला, चेंगु राम ठाकुर, अधिवक्ता अमर सिंह ठाकुर, रूपेश भट्टी, प्रकाश शर्मा, बृज लाल ठाकुर, गोपाल ठाकुर, भूरी सिंह, बालक राम, कर्मसिंह , रामपाल , दौलत राम ठाकुर , अधिवक्ता नितिन कौंडल , बसंत राम ठाकुर , सुख राम सोढ़ी, देव राज शर्मा, सुख राम नड्डा , प्यारे लाल शर्मा , अमरसिंह ठाकुर, सदा राम ठाकुर, अमर नाथ , जितेन्द्र धीमान, सुरेन्द्र भड़ोल , बृज लाल , बुधि राम, सुच्चा सिंह , भगवान दास, कर्म सिंह, मुकेश शर्मा, संजीव शर्मा , लाल चंद सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया।